Aayudh

Categories

IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?

IPL

IPL में विजय के रथ पर सवार राजस्थान की टीम लगातार तीन जीत के साथ आज होम ग्राउंड पर जीत का चौका लगाने उतरेंगी, तो वही दूसरी ओर खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलुरू की टीम, विराट मुकाबले में राजस्थान के अजेय रथ को रोकने की कोशिश कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेंगी ।

IPL: शनिवार को होगा विराट मुकाबला

आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मध्य खेला जाएंगा। लगातार शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान की टीम ने तीनों मैच में जीत हासिल की हैं तो दूसरी ओर बेंगलरू की टीम को 4 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग टॉप स्कोरर रहे है तो वहीं बेंगलुरू के विराट (दो अर्धशतक समेत ) सीजन के टॉप स्कोरर के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए है,लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।

सीजन मे हैड टू हैड

अभी तक दोंनो टीमों के मध्य कुल 30 मुकाबलें खेले गए है जिसमें बैंगलुरू का पलड़ा भारी रहा है बैंगलुरू ने 15 तो राजस्थान नें 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 03 मुकाबलें बेनतीजा रहें हैं। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों ने यहां अब तक 8 मैंच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है ।वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 मैच RCB ने जीते है तो 2 RR जीत पाई है।

यह भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा दोबारा होंगे MI के कप्तान ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *