Aayudh

IPL- महामुकाबला मे आमने-सामने होगी पंजाब औऱ हैदराबाद  

IPL

आज IPL सीजन का 23वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य यह मैच मोहाली के नव-निर्मित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों टीमो ने इस सीजन में अभी तक 4-4 मैच खेले है,और दोनों टीमो को 2 मैचो मे जीत तो 2 मैचो में मे हार का सामना करना पड़ा है। मोहाली के मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद । 

IPL-सन की तरह चमक रही हैदराबाद की बैंटिग

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL में आज जब आमने-सामने होगीं,तो दोनो टीमों की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी होगी। दोनों टीमो के मध्य इस भिड़त में रोमांचक मैच की उम्मीद है। सनराइजर्स की यदि बात करें तो अभी तक काफी प्रभावित किया है इस टीम ने । टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे है और एक इम्पेक्ट डाला है, वहीं यदि हम पंजाब किंग्स की बात करें तो शिखर धवन को छोड़कर उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैचो में कुछ खास नहीं किया।

IPL-फॉर्म से जूझ रहे पंजाब के बल्लेबाज

सनराईजर्स के लिए अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड,हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम जैसे बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है और टीम को तेज शुरूआत दिलाई है। दूसरी ओर पंजाब के पास शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो  लियाम लिविंगस्टोन औऱ जीतेश शर्मा की  मौजूदगी में धुरंधर बल्लेबाज तो है लेकिन गब्बर के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास अभी तक किया नहीं है। आज भरपूर जोश के साथ मैदान फतेह करने उतरेंगी दोनों टीमें।  

IPL-सीजन मे हैड टू हैड 

IPL में दोनों टीमो के बीच अभी तक 21 मैच खेले गए है,जिसमें पंजाब किंग्स ने 14 मैचो में जीत हासिल की है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 07 मैचो में जीत हासिल की है। आकड़ो को देखा जाए तो पंजाब की टीम अभी तक हमेशा सनराइजर्स की टीम से आगे रही है। लेकिन आखिरी पांच मैचो की बात की जाए तो सनराइजर्स की टीम ने तीन,जबकि पंजाब ने दो जीते है।

यह भी पढ़े-कंगना रनौत और Adhyayan के रिश्ते पर बोले शेखर समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *