IPL सीजन का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 183/1 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
संदीप के पंच में फंसी मुंबई इंडियंस
लगातार इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर चल रहे संदीप शर्मा ने मुंबई के खिलाफ वापसी करते हुए पंजा के साथ आगाज़ किया। संदीप शर्मा ने अपने करियर का पहला पंजा लगाया। संदीप की गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह घुटने टेकते नजर आए। संदीप शर्मा ने इशान किशन,सूर्यकुमार,तिलक वर्मा और कोएत्जी सहित टिम डेविड को अपने पंजे का शिकार बनाया। संदीप शर्मा के करियर का यह सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है।
जायसवाल का राजस्थान के लिए यशस्वी शतक
राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के 38वें मैच में लगातार दूसरी बार मुंबई इंडियंस को हराया। मुंबई की टीम ने शुरूआती लगातार झटको के बाद तिलक वर्मा (65) और निहाल बढ़ेरा (49) के बीच पांचवे विकेट पर 99 रनों की साझेदारी पर खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने राजस्थान के लिए यशस्वी नाबाद (104) शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (38) नाबाद के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की,रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते चौके लगाकर एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल का दूसरा शतक भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा है।
यह भी पढ़े- IPL मुंबई चुकता करेगी राजस्थान से हार का बदला?