IPL सीजन 17 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेंन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यहीं खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी।
IPL में क्वालिफायर-2 के आकड़े
आईपीएल में सनराइजर्स ने 3 बार क्वालिफायर-2 खेले है। जबकि राजस्थान की टीम ने अभी तक 2 बार क्वालिफायर-2 खेला है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। SRH ने प्लेऑफ में 3 बार क्वालिफायर-2 खेले, 2 बार जीत मिली, वहीं एक मुकाबला गंवाया। जबकि IPL के पहले सीजन का खिताब जीतने बाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 6वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है।
2022 में RR रनरअप रही राजस्थान रॉयल्स तीसरी बार क्वालिफायर-2 मैच खेलेगी। टीम को एक बार जीत और एक बार हार मिली हैं। राजस्थान से रियान पराग टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं। इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके हैं।
आईपीएल टूर्नामेंट में हेड-टू-हेड
आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों के मध्य हेड टू हेड 19 मुकाबलें खेले गए है। सनराइजर्स की टीम ने 19 मैच में से 10 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को 9 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी। वहीं चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़े-Ipl Playoff:प्लेऑफ के लिए महामुकाबलें में टक्कराएंगी चेन्नई-बेंगलुरू