Aayudh

शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़

जल्द ही IPL का त्यौहार शुरू होने वाला है। 19 दिसंबर यानि आज IPL का मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगा। इस बार कौन किस खिलाड़ी IPL का मिनी ऑक्शन में कैसे बोली लगाएगा, आज इस पर सभी फैंस की अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर नजर रहेगी। आप सभी को तो पता है कि वही टीम ज्यादा मुकाबला जीतती है, जिनका कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर रहा है।

इसी के साथ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स: बेन स्टोक्स नही रहेंगे, इसका कारण है उनकी सेहत ठिक ना होना। अब देखना ये है कि IPL में इनकी जगह कौन लेगा। इसी बीच एक खबर और वायरल हो रही है। पिछले दिनों अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक का किसी बात को लेकर विराट कोहली से झगड़ा चल रहा था। विश्व कप 2023 में दोनों के बीच सब कुछ अच्छा हो गया था। लेकिन नवीन उल हक की मुसिबते खत्म नही हुई है। 24 साल के अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन पर अब इंटरनेशनल लीग टी20 में 20 महीनों का प्रतिबंध लग गया है.

ये भी पढ़े- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आया इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स

इस बार बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से चेन्नई को विचार करना होगा कि कौन होगा वह ऑलराउंडर जो उनकी जगह ले सकता है। अंबति रायडू की भरपूर जगह के लिए भी एक ठोस योजना बनाना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स

हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसारंगा, और जोश इंग्लिश को खरीदने से दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम को और भी मजबूत कर सकती हैं। प्रियांश राणा को भी मिल सकता है महत्वपूर्ण भूमिका।

गुजरात टाइटन्स

हार्दिक पंड्या की वापसी से गुजरात की टीम ने ऑलराउंडर्स को ध्यान में रखा है, जैसे कि शार्दुल, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और अजमतुल्लाह ओमरजई।

कोलकाता नाइट राइडर्स

गेंदबाजों की कमी को देखते हुए कोलकाता को तेज गेंदबाजों की तलाश होगी, जैसे कि मिचेल स्टार्क, पैट कर्मिस, हर्षल पटेल और रचिन रवींद्र।

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ को तेज पेसर्स की आवश्यकता है और वे गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड के साथ इस प्रयास में जुट सकती हैं।

मुंबई इंडियंस

मुंबई को जोफ्रा ऑर्चर की कमी को पूरा करने के लिए अपने उपकप्तान और मैनेजमेंट को ध्यान में रखना होगा। वहीं, टीम अभकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ा ध्यान देगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

इस टीम को तेज गेंदबाज की आवश्यकता है और ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क, हेजलवुड, और कर्मिस पर ध्यान केंद्रित कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

इस टीम ने हर्षल पटेल को छोड़कर विदेशी तेज गेंदबाज को लाने के लिए कड़ी कोशिश की है, जैसे कि इंग्लैंड के गस एटिंक्सन और रीस टॉप्ले।

पंजाब किंग्स

पंजाब को भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है और उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, और हर्षल पटेल पर विचार करेगी। रचिन रवींद्र को लाने से टीम का कॉम्बिनेशन और बेहतर हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स

वैसे तो राजस्थान की पुरी टीम कागज पर काफी मजबूत है। राजस्थान की टीम आज के ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों को खरीदकर चालाकी दिखा सकती है। इस टीम में डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स दिखाई दे सकते है।

ये भी पढ़े- साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *