Aayudh

IPL-लखनऊ का मुंबई के खिलाफ जीत का चौका 

IPL-लखनऊ

IPL सीजन का 67वां मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर मेहमान टीम सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 196/6 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 18 रन से मैच जीत लिया।  

IPL जीत के बाद प्लेऑफ से बाहर,लखनऊ 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत खराब और निराशा जनक रहीं। शुरुआती पावरप्ले सहित टीम नें 10 ओवर में महज 69/3 रन बनाए थे। लेकिन निकोलस पूरन (29 गेंद में 75) और कप्तान राहुल (41 गेंद में 55) की अर्द्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 44 गेंद में 109 रन की आक्रामक शतकीय साझेदारी के चलते टींम ने मेजबान टीम के लिए 215 रनों विशाल लक्ष्य दिया। होम ग्राउंड पर मुंबई से लक्ष्य हासिल करने की पूरी उम्मींद थी,लेकिन टीम 20 ओवर में 196/6 रन ही बना पाई और अपने आखिरी मैच में 18 रन से हार के साथ लीग का अंत किया ।    

 
IPL टूर्नामेंट में एक सीजन में दूसरी बार 10 मैच हारी मुंबई 

खराब फॉर्म से जूझ रहीं मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच हार के साथ लीग मैच फिनिश किया। मुंबई इंडियंस के नए कप्तान पूरे टूर्नामेंट के दौरान रनों के लिए जूझते नजर आए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अंकतालिका में आखिरी पायदान के साथ लीग मैच फिनिस किया। आईपीएल इतिहास में दूसरी बार मुंबई इंडियंस एक सीजन के दौरान 10 मैच हारी है। रोहित शर्मा (68) रन और नमन धीर नाबाद (28 गेंद में 62) रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,लेकिन टीम 196 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 18 रन से मैच जीतकर लीग से विदा हुई।  

यह भी पढ़े-IPL Breaking news:मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंटस से 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *