IPL सीजन का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन में बेंगलुरू की टीम नें टॉस जीतकर कोलकाता को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 222 रन बनाए। 223 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में 221/10 पर ढ़ेर हो गयी। कोलकाता ने इस रोमांचक मैच को एक रन से जीत लिया।
आखिरी गेंद पर टूटी आरसीबी की उम्मीद
रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में इस IPL सीजन का सबसे रोचक मुकाबला खेला गया। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। कोलकाता की तरफ से 20वां ओवर इस आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डाला। आरसीबी की तरफ से 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गेंदबाज कर्ण शर्मा ने 3 सिक्स लगाकर जीत पूरी तरह आरसीबी की झोली में डाल दी थी,लेकिन पांचवी बॉल पर स्टार्क ने कर्ण शर्मा को कॉट एंड बोल्ड करके राहत की सांस ली। मैच में आरसीबी को जीत के लिए 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे,लॉकी फार्ग्युसन शॉर्ट लगाकर दूसरे रन के लिए क्रीज पर लगभग वापस आ ही गए थे,लेकिन डीप से खराब थ्रो के बावजूद फिल सॉल्ट ने डाइव लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए और कोलकाता एक रन से मैच जीत गई।
आन्द्रे रसेल बने मैच के हीरो
रोमांचक मुकाबले मे कोलकाता की जीत के हीरो बने आंद्रे रसेल जिनकी गेंदबाजी के आगे आरसीबी हुई फेल। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के आउट हो जाने के बाद बिल जैक्स और रजत पाटीदार की शतकीय पार्टनरशिप ने कोलकाता को मैच से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया था,लेकिन रसेल की पहली ही गेंद पर जैक्स बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार की विकेट लेकर रसेल ने कोलकाता कि फिर से मैच में वापिसी करा दी । आंद्रे रसेल नाबाद 27 रन व तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।