IPL-सीजन का 31वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान की टीम को विशाल 224 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।
IPL-कोलकाता पर पड़ी भारी,राजस्थान की पारी
कोलकाता की टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने IPL इतिहास का पहला शतक लगाते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। सुनील नारायण ने 56 गेंद पर 109 रनों की आक्रामक अंदाज मे दमदार पारी खेली,जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम ने राजस्थान की टीम के सामने जीत के लिए विशाल 224 रनों का लक्ष्य रखा। जीत के लक्ष्य को चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 13वें ओवर में मात्र 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गवांकर लड़खड़ा चुकी थी,लेकिन एक छोर से डंटे हुए सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने अभी हार नहीं मानी थी। वह लगातार संघर्ष करते रहे और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन कर राजस्थान के नाम कर दी ।
मैदान पर दिखा,बटलर का जोश
राजस्थान की टीम को शुरूआती लगातार झटके देकर कोलकाता की टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। ऐसा बोल सकते हैं कि कोलकाता की टीम ने पूरी तरह से मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। मैच के 13वें ओवर में 121-6 विकेट गवांकर राजस्थान की टीम पूरी तरह से संकट में थी,लेकिन बटलर की जोश भरी आक्रामक 60 गेंद पर नाबाद 107 रन की पारी ने कोलकाता के जबड़े से यह जीत छीनकर अपनी टीम के नाम कर दीं। बटलर ने इस सीजन में दो शतक लगाए है और दोनों ही शतक चेज करते हुए लगाए हैं। यह उनका 7 आईपीएल शतक है।