Aayudh

IPL-हैदराबाद की टीम ने किया पंजाब को पस्त 

IPL

IPL-सीजन का 23वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के होम ग्राउंड पर खेला गया था। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 183 रनों का टारगेट दिया था। मैदान फतेह करने उतरे पंजाब के किंग्स 180 रन ही बना पाए और हैदराबाद 2 रन से मैच जीत गयी।  

IPL-हैदराबाद के लिए सन राइज बने-नितीश

सनराइजर्स के आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले ट्रविस हेड,अभिषेक शर्मा,ऐडन मारक्रम,हेनरी क्लासेन सहित टॉप-मिडिल ऑडर के बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ कुछ खास करने में नाकामयाब रहे। इन सभी के विकेट गिरने के बाद एक क्षण ऐसा प्रतीत होने लगा था। जैसे कि हैदराबाद की टीम पूरी तरह से अंधेरे में डूब गई है लेकिन फिर हैदराबाद की टीम के लिए सनराइज बनकर निकले अनकैप्ड युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी जिन्होंने आक्रामक 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद ने नितीश की पारी के बदौलत नौ विकेट पर 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पंजाब के सामने खड़ा किया।  

IPL-शशांक-अभिषेक ने फिर जीता दिल  

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच तो जीत गई लेकिन दिल जीत लिया पंजाब के दो अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने। टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही,लेकिन जिस प्रकार की शशांक और आशुतोष ने बल्लेबाजी की है काबिले तारीफ है दाद देनी होगी दोनों के जज्बे कि जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले गए,लेकिन जीत न दिला सके। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद पर 66 रन की साझेदारी निभाई पर टीम 20 ओवर मे 180 रन ही पाई और 2 रन से मैच हार गई।  

IPL-रोमांचक मैच के हीरो बने नितीश 

IPL-इतिहास के पहले अनकैप्ड प्लेयर बने 20 साल के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी,जिसने अर्धशतक लगाया,विकेट लिया और कैच भी पकड़ा। उन्होनें वो कारनामा कर दिखाया है,जो आज तक IPL इतिहास में कोई नहीं कर पाया है। नितीश रेड्डी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” मिला।  

यह भी पढ़े-IPL- महामुकाबला मे आमने-सामने होगी पंजाब औऱ हैदराबाद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *