Aayudh

IPL: महासंग्राम में राजस्थान का विजयरथ रोक पाएंगी गुजरात

IPL

IPL: सीजन का 24वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएंगा । विजय रथ पर सवार लगातार चार जीत के साथ राजस्थान की टीम अंकतालिका में प्रथम पायदान पर है। वही हम गुजरात टाइटंस की बात करे तो वह अपने पांच मे से तीन मैच हार चुकी है। लगातार दो हार के बाद हैट्रिक से बचने उतरेगी शुभमन की टीम।

राजस्थान के पंजे का शिकार होगी गुजरात

इस सीजन में अब तक अजेय रही राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी ने इस टूर्नामेंट मे खासा प्रभावित किया है। यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ने मे कोई कसर नहीं कि है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले और चारों में जीत दर्ज कर विजय रथ पर सवार है। आज के इस महामुकाबलें मे जायसवाल को अच्छी पारी खेलनी होगी। ताकि राजस्थान गुजरात को अपने पंजे का शिकार बनाने मे कामयाब हो पाए।

हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी शुभमन की टीम

गुजरात टाइटंस ने अभी तक पांच मैच खेले है,जिसमे से दो मैच जीते तो वही तीन मैच हारे है। गुजरात की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद आज हैट्रिक से बचना चाहेगी लेकिन राजस्थान रॉयल्स के आगे ऐसा करना आसान नहीं होगा। जिस तरह से आखिरी मैच मे राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी की है,वह गुजरात के लिए कड़ी चुनौती रहने वाली है।

IPL: सीजन में हैड टू हैड

सीजन में अभी तक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक पांच मैच खेली है जिसमें से चार मैच में गुजरात को तो एक मैच राजस्थान की टीम ने जीता है। गुजरात की टीम अभी तक आकड़ो की तुलना मे आगे रही है लेकिन क्या आज भी वह मैच जीत कर बरकरार रखेगी।

ये भी पढ़ें IPL-हैदराबाद की टीम ने किया पंजाब को पस्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *