IPL सीजन का 66वां मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 7 मैच में जीत हासिल कर वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही गुजरात टाइटंस की टीम 13 में सें 7 हार और 1 ड्रा के साथ 8वें स्थान पर हैं।
सनराइजर्स की निगाहें प्लेऑफ क्वालीफायर पर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है,लेकिन निरंतरता की कमी के कारण वह अभी तक क्वालीफायर नहीं कर पाई हैं। हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस सीजन में हैदराबाद के लिए 400 से ज्यादा रन निकले है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज मैच में जीत दर्ज कर लेती हैं,तो वह शीर्ष दो में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की निगाहें टॉप-टू में जगह हासिल करने पर होगी। तो वहीं प्लेऑफ से बाहर चुकी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल प्रतिष्ठा के लिए मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं।
IPL सीजन में हेड-टू-हेड
आईपीएल सीजन में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हेड टू हेड 04 मैच खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 1 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के मध्य हुए मुकाबलों के आधार पर आकड़ों की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम हैदराबाद पर हावी रहीं हैं,लेकिन गुजरात के सामने कठिन चुनौती होगी मेजबान टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराना। क्योंकि जिस अंदाज में हैदराबाद की टीम नें इस टूर्नामेंट को खेला है। वह काबिले तारीफ है।