IPL सीजन का 37वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के महाराजा यशवंत सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अपने होम ग्राउंड पर पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर मे 142/10 रन बनाए। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 146/7 रन बनाकर आसानी से 3 विकेट से मैच जीत लिया।
किशोर की फिरकी में फंसी पंजाब
रविवार को गुजरात टाइटंस ने IPL के दूसरे हेडर में पंजाब किंग्स पर तीन विकट से आसान जीत दर्ज कर की। पंजाब ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया,लेकिन साई किशोर,राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी ने पंजाब को 142 रन पर ऑल आउट कर दिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभुसिमरन ने 35 और हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए। साई किशोर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए,जबकि राशिद खान ने 15 रन देकर 1 और नूर अहमद ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के हीरो बने साई किशोर और तेवतिया
गुजरात के बाएंं हाथ स्पिनर साई किशोर ने पहले कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजो को उबरने का मौका ही नहीं दिया। पिच पर गेंद टर्न हो रही थी और मध्यक्रम में मेजबान टीम का एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। पंजाब के बल्लेबाजों ने साई किशोर की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए । किशोर ने अपने स्पैल में 4 विकेट लिए। गुजरात की बढ़ती मुश्किलों में तेवतिया के तेवर के आगे पस्त हुए पंजाब के गेंदबाज। तेवतिया ने 18 गेंद पर नाबाद 36 रन बना चौंके के साथ टीम को चौथी जीत दिलाई। साई किशोर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।