IPL सीजन का 66वां मैच गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना था,लेकिन हैदराबाद में निरंतर बदलते बादल के साथ बरसात के चलते यह मैच रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद और गुजरात की टीम को अंकतालिका में 1-1 अंक की बढ़त मिल गई है। बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस का इस सीजन में यह दूसरा मैच रद्द हुआ है और वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।
सनराइजर्स की टीम पहुंची टॉप-3 में
IPL में गुजरात के विरुद्ध अपने होम ग्राउंड पर बारिश के चलते मैच रद्द होने के बावजूद हैदराबाद की टीम टॉप-3 में पहुंच गई हैं। बारिश के चलते गुजरात के खिलाफ जीत ना मिलने के बाद भी हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर ली। हैदराबाद की टीम नें अभी तक इस सीजन में 13 में सें 7 मैच में जीत हासिल की है जबकि एक मैच रद्द रहा हैं। सनराइजर्स की टीम 13 मैच में 15 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरी पायदान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स (19) और राजस्थान रॉयल्स (16) अंक के साथ क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर है,और प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके है।
मुंबई कर सकती है लखनऊ को एलिमिनेट से बाहर
IPL मैच में आज शाम को लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली ही टीम है,लेकिन यदि वह आज अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ लीग स्टेज को फिनिश करती हैं तो लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएगीं और वह एलिमिनेट से बाहर हो जाएगी। देखने योग्य होगा कि क्या लखनऊ सुपरजाइंटस मुंबई इंडियंस को हराकर प्ले़ऑफ की उम्मींद जीवांत रखने में कामयाब हो पाएगी।