IPL सीजन का सबसे घमासान मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मध्य बेंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 13 मैच खेले हैं। चेन्नई की टीम 13 में सें 7 मैच मैच जीते है वह के अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी 13 मैच खेले है। बेंगलुरू 13 में से 6 जीत के साथ 7वें स्थान पर है। रन रेट किफायती होने की बजह से टीम प्लेऑफ की दौड़ में जीवित है।
कोहली चेन्नई के लिए विराट चुनौती
मौजूदा टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाज चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगें। विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर बोला हैं। उन्होनें इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली टीम के टॉप स्कोरर के साथ-साथ मौजूदा टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोहली ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है,जिसमें उनके बल्ले से 661 रन निकले है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्द्धशतक और 1 शतक भी निकला हैं। होम ग्राउंड पर दर्शकों के साथ-साथ टीम को भी विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगीं,ताकि टीम प्लेऑफ में जगह हासिल करने में कामयाब हों।
IPL सीजन में हेड-टू-हेड
सीजन में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू के मध्य हेड टू हेड 32 मैच खेले गए है। चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा हमेशा बना रहा है। चेन्नई की टीम ने 32 में से 21 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि बेंगलुरू को महज 10 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों के मध्य एक मैच बेनतीजा रहा हैं। हेड टू हेड में आकड़ो की तुलना की जाए तो चेन्नई की टीम बेंगलुरू पर हमेशा हावी नजर आई है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखा जाए तो 10 मुकाबलों में चेन्नई 5-4 से आगे रहीं है। देखने योग्य होगा कि क्या चेन्नई की टीम इस महामुकाबले में बेंगलुरू को हरा पाएगी।