IPL 2025 : आईपीएल 2025 का पहला मैच शनिवार (21 मार्च 2025) को कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण भी होगा। क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी है। इस साल भी आप घर बैठे IPL 2025 का मैच बिलकुल फ्री देख सकते हैं। आईपीएल 2025 के लाइव प्रसारण का आनंद आप टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों पर ले सकते हैं।
इस मैच का लाइव प्रसारण घर बैठे देखने के लिए कुछ शर्तें हैं। आइए जानते हैं…
IPL 2025 LIVE : JIO यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान मैच का लाइव प्रसारण भी होगा। यदि आप घर बैठे आईपीएल का लुप्त उठाना चाहते हैं तो उसके लिए एक शर्त है। पिछले साल भी JIO सिनेमा पर इसका लाइव प्रसारण फ्री में किया गया था।
इस बार जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर हो चुका है। इस वजह से यदि आप आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा। यदि आप जियो के यूजर हैं और आप 299 रुपए या फिर उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा।
यह ऑफर केवल 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए ही मान्य होगा। अगर जियो का रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं तो कम से कम 149 रूपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आप IPL 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी का होगा आयोजन
IPL 2025 की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होने वाला है। इस आयोजन में देश के बड़े कलाकार भी शिरकत करेंगे। दिशा पटानी, अर्जित सिंह और श्रेया घोषाल जैसे जाने-पहचाने चेहरे आयोजन को और भी खास बनाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ईडन गार्डन स्टेडियम लम्बे समय के बाद इस उद्घाटन के आयोजन के लिए तैयार है।
When it’s 18 years of IPL, it calls for a dazzling celebration like never before! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
Who better than the sensational Disha Patani to set the stage ablaze? 💃
Don’t miss the electrifying Opening Ceremony of the #TATAIPL 18! 🤩 @DishPatani pic.twitter.com/3TeHjOdz67
टिकट कैसे बुक करें ?
आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए टिकटों की प्राइस 900 रुपए से 15,000 तक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार KKR VS RCB के टिकटों की डिमांड अधिक होने के कारन टिकट ख़त्म हो चुके हैं। यदि फिर भी आप कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो मैच से BookMyShow पर टिकट विंडो ओपन होने की संभावना है।
यदि ऐसा होता है तो आप वहां से टिकट खरीद सकते हैं।

IPL 2025 : KKR की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।

IPL 2025 : RCB की टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।

ALSO READ : Damoh में पुलिस पर हमला: गौहत्या के आरोपी ने की फायरिंग, ASI घायल