19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट मैच हुआ था. जिसमें भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी. लेकिन उस मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा नुकसान भी हुआ था. दरसल गेंदबाजी करते समय भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज हार्दिक पंड्या चोटील हो गए.
हार्दिक अपने ओवर की तीसरी बॉल डाल रहे थे तभी उनका पैर मुड़ गया और उनके बाएं टखने में चोट आई. पहले तो उनका इलाज मैदान पर ही हुआ, लेकिन उनके पैर की चोट बढ़ गई. अब पंड्या इलाज के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं, इसके परिणाम स्वरूप, भारतीय क्रिकेट टीम से उनका बाहर होना तय हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम से हार्दिक के बाहर जाने पर भारत को एक बड़ा झटका लगा है.
पंड्या की जगह खेलेगा कौन
अब ना चाहते हुए भी रोहिट शर्मा को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ेगा. भारत का अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है, और इस मैच में हार्दिक पंड्या की जगह कौन खेलेगा, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. सोशल मीडिया पर, कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने सुझाव दिया है कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्य कुमार यादव को और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मैदान में उतारा जा सकता है.
पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर के खराब प्रदर्शन के चलते फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चाहते है कि हार्दिक पंड्या की जगह रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल हो क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने ने एक विकेट लिया था. अश्विन की बल्लेबाजी भी अच्छी है. देखना यह है कि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में हार्दिक पंड्या की जगह कौन लेता है. हार्दिक पंड्या अब सीधे 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे.
ये भी पढ़े- विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में दिलाई चौथी जीत