Aayudh

इंदौर पेंटाहाउस आग: उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत, बड़ी बेटी गंभीर, पत्नी-छोटी बेटी सुरक्षित

इंदौर पेंटाहाउस आग

इंदौर पेंटाहाउस आग: इंदौर के देवास नाका इलाके में गुरुवार सुबह पेंटाहाउस में आग लगने से उद्योगपति और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगते समय वे अपने परिवार के साथ सो रहे थे। आग से धुआं भर जाने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। फायरब्रिगेड ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

इस हादसे में उनकी बड़ी बेटी सौम्या झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को गार्ड्स ने सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पेंटाहाउस के किचन या मंदिर में जल रहे अखंड दीपक से लगी हो सकती है, जांच जारी है।

प्रवेश अग्रवाल महिंद्रा कार शोरूम के मालिक थे और राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने नर्मदा सेना भी बनाई थी। पेंटाहाउस में सुरक्षा लॉक और डिजिटल लॉक लगे थे, जिससे धुएं के कारण बचाव मुश्किल हो गया। पुलिस और फायरब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।

READ MORE: तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी को मिलेगा डिप्टी सीएम का ताज!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *