Aayudh

Indore News: इंदौर की डॉ. रोहिणी का चंद्रशेखर पर नया आरोप, बोली – “फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू”

Indore News

Indore News: इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट करते हुए दावा किया कि वह जल्द ही “सच्चाई” सामने लाएंगी। साथ ही उन्होंने चुनौती दी कि जो उनके सबूतों को फेक या एआई जनरेटेड साबित करेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।  

रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे कोई भी फेक साबित नहीं कर पाएगा। कल से फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू।” उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था और बहन मायावती व कांशीराम के रिश्ते पर गलत टिप्पणियां करता था। उन्होंने कहा कि उनके पास इन आरोपों के वीडियो सबूत हैं, जिन्हें वह जल्द पेश करेंगी।  

जनपावर मिशन की प्रमुख रोहिणी ने बताया कि वे धोखेबाजों से लड़ने के लिए 1000 महिलाओं का एक समूह बना रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी उन्होंने चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी।  

डॉ. रोहिणी, जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं, ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।  

READ MORE: आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत; बाइक टकराने से फ्यूल टैंक फटा, दरवाजा जाम होने से नहीं बच सके लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *