Indore News: इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट करते हुए दावा किया कि वह जल्द ही “सच्चाई” सामने लाएंगी। साथ ही उन्होंने चुनौती दी कि जो उनके सबूतों को फेक या एआई जनरेटेड साबित करेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे कोई भी फेक साबित नहीं कर पाएगा। कल से फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू।” उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था और बहन मायावती व कांशीराम के रिश्ते पर गलत टिप्पणियां करता था। उन्होंने कहा कि उनके पास इन आरोपों के वीडियो सबूत हैं, जिन्हें वह जल्द पेश करेंगी।
जनपावर मिशन की प्रमुख रोहिणी ने बताया कि वे धोखेबाजों से लड़ने के लिए 1000 महिलाओं का एक समूह बना रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी उन्होंने चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी।
डॉ. रोहिणी, जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं, ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।