Indore News: इंदौर में 28 किन्नरों का सामूहिक आत्महत्या प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने पर कदम उठाया मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया है। यहां पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में 28 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और एंबुलेंस ने सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह कदम किन्नर समाज में हुए विवाद और एक साथी किन्नर के साथ हुए कथित रेप और वसूली के मामले से जुड़ा है। कुछ दिन पहले दो कथित पत्रकारों पर एक किन्नर ने जबरन संबंध बनाने, मारपीट और पैसे मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन कार्रवाई न होने से समुदाय में गुस्सा था।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किन्नर थाने और अस्पताल पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।
अधिकारियों के अनुसार, सभी किन्नरों का इलाज जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE: पैंट छोड़ भागे पाक सैनिक, तालिबान ने बंदूक पर टांगकर मनाया जश्न