Aayudh

Categories

Indore Dhanvantari Puja: धनतेरस पर इंदौर में औषधियों से होगा भगवान धनवंतरि का अभिषेक, डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य की कामना

indore dhanvantari puja

Indore Dhanvantari Puja: पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत शनिवार से धनतेरस के साथ होगी। इस दिन भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा का विशेष महत्व होता है। आयुर्वेद के जनक माने जाने वाले भगवान धनवंतरि को स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है।  

इंदौर में आड़ा बाजार स्थित 240 साल पुराने राधा-कृष्ण मालवीय भारती मंदिर में आज भगवान धनवंतरि की विशेष पूजा-अर्चना होगी। सुबह जड़ी-बूटियों और पंचामृत से अभिषेक कर आकर्षक शृंगार किया जाएगा। परंपरा के अनुसार, शहर के डॉक्टर और वैद्य अपनी औषधियां भगवान के सामने रखकर उन्हें सिद्ध करवाते हैं। मान्यता है कि इससे दवाइयों में दिव्य प्रभाव आता है और रोगी जल्दी ठीक होते हैं।  

मंदिर के पुजारी पं. मानवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यह मंदिर उनके पूर्वजों ने स्थापित किया था, जो होल्कर राजवंश के राज्य वैद्य थे। यहां भगवान की संगमरमर की प्रतिमा जयपुर से मंगाई गई थी। दोपहर में विशेष आरती होगी, जिसमें शहर के डॉक्टर और श्रद्धालु शामिल होंगे।  

READ MORE: अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद पाए, तो ये 6 Lucky Items घर लाएं, मां लक्ष्मी खुद आ जाएंगी दरवाजे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *