Indore Conversion Case : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला और भारत के स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर अब धर्मांतरण की चपेट में है।
शहर से धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदौर के एक गार्डन में ईसाई महिलाओं द्वारा 50 बच्चों को बहला फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने की कोशिश की जा रही थी। जब सामाजिक संगठनों को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया।
क्या है पूरा मामला ?
स्थानीय निवासियों के अनुसार इंदौर के संयोगितागंज इलाके में कुछ ईसाई महिलाएं मैजिक वाहन से 50 बच्चों को एक गार्डन में लेकर आईं और उनसे प्रार्थना करवाने लगीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वो बच्चों से कह रही थीं कि यीशु ही उनके भगवान हैं, इसलिए राम और कृष्ण की पूजा करना बंद कर दो।
जब स्थानीय लोगों ने सामाजिक संगठनों को इस मामले की खबर दी तो उन्होंने पुलिस के साथ मौके पर पहुँचकर कार्यक्रम रुकवा दिया। सामाजिक संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। संयोगितागंज पुलिस थाने में नितीन गोयल की शिकायत पर शीला सबरी मैथ्यू, अशुमन, फ्रसीना नेलसन और प्रभा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि बच्चों का धर्मांतरण करवाने के लिए उन्हें कॉपी-किताबें, गिफ्ट्स और नाश्ते का लालच दिया जा रहा था। बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग उनकी स्कूल फीस का भी खर्च उठा रहे हैं। मासूम बच्चों को गिफ्ट्स का लालच देकर उनका धर्मांतरण किया जा रहा था। ऐसी वारदातें सिर्फ इंदौर से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग कोनों से हर रोज आती हैं।
ये ख़बर एक इशारा है ताकि हम सभी सतर्क हो जाएं। इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाएं।
Read More : दिल्ली NCR सहित बिहार और ओडिशा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, प्रधानमंत्री ने अलर्ट रहने की अपील की