Aayudh

Categories

IndiGo Crisis: सातवें दिन भी 250+ उड़ानें रद्द, DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

IndiGo Crisis

IndiGo Crisis: इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सातवें दिन भी खत्म नहीं हुआ है। देशभर में सोमवार को 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर 134 और बेंगलुरु में 127 उड़ानें रद्द की गई। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, क्योंकि कई उड़ानें कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती हैं।

मुंबई एयरपोर्ट पर भी उड़ानें रद्द की गई। दिल्ली से बनारस, इंदौर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और जम्मू की भी कई उड़ानें प्रभावित रही। जानकारी के लिए बता दें कि इंडिगो ने पिछले छह दिनों में लगभग 3900 उड़ानें रद्द की हैं।

READ MORE: राष्ट्रपति भवन में पुतिन का शाही डिनर; कश्मीर से बंगाल तक के ऐसे व्यंजन परोसे गए जिन्हें देखकर सब रह गए हैरान!

संकट को लेकर DGCA ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इंडिगो ने नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसके बाद उन्हें सोमवार शाम तक का समय दिया गया है। सरकार इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या एयरलाइन ने नए एफडीटीएल नियमों को समय पर लागू करने की तैयारी नहीं की।

इंडिगो का कहना है कि पायलटों की कमी नहीं है, लेकिन नई व्यवस्था के चलते क्रू प्लानिंग में बफर कम था, जिससे संकट बढ़ा। एयरलाइन ने कहा कि स्थिति रोज बेहतर हो रही है और 10 दिसंबर तक नेटवर्क सामान्य होने की उम्मीद है।

सरकार के निर्देश के बाद इंडिगो ने 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया है और 3,000 से ज्यादा यात्रियों का बैगेज वापस किया है। एयरलाइन ने ‘रूट कॉज एनालिसिस’ करने की बात भी कही है ताकि आने वाले समय में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

READ MORE: मुर्शिदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई नई बाबरी मस्जिद की नींव, निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *