आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 को भारत में होने जा रहा है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को होने वाला है. एैसे कई खिलाड़ी है जो आखरी बार खेलेंगे. लेकिन हम केवल 6 खास खिलाड़ीयों के बारे में बात करेंगे जो आखरी बार खेल रहे है. इन 6 खिलाड़ियों में तीन भारत के खिलाड़ी शामिल है. जिनका नाम सुन फैंस दुखी हो जाएंगे. बाकि तीन खिलाड़ी जो है उन मे से एक ऑस्ट्रेलिया, दूसरा इंग्लैंड और तीसरा बांग्लादेश टीम से है. इन सभी 6 खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप होना लगभग तय है. आपको बता दे कि अगले वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी. जिसके चलते उनका आगे खेलना नामुमकिन है. इसी लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने का फैसला कर लिया है. वर्ल्ड कप के बाद रोहित टी20 और वनडे से आराम करेंगे या संन्यास ले सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 37 साल के हो चुके है. 2023 में सेलेक्ट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बयान दिया कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इस मैच के बाद वो टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के किंग यानि विराट कोहली इनका नाम सुन फैंस दुखी होंगे, लेकिन यह सच है. विराट कोहली भी अगले एक महिने के बाद 35 साल के हो जाएंगे. 5 नवंबर को किंग विराट कोहली का जन्मदिन है. वैसे तो कोहली की फिटनेस काफी अच्छी है, लेकिन चार साल का इंतजार एक लम्बा इंतजार है.
वर्ल्ड कप में तीन दूसरे देश के खिलाड़ी जो आखरी बार खेल रहे है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने भी वर्ल्ड कप के बाद सन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं. क्योकिं टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान पहले ही कर चुके है. वॉर्नर ने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. अक्टूबर 2023 को यह भी 37 साल के हो जाएंगे.
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने तो हपले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इंग्लैंड बोर्ड के काफी मनाने के बाद बेन स्टोक्स ने अपना सन्यास तोड़ दिया. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के वह खिलाड़ी है जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया था.
36 साल के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार 5वां वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे है. लेकिन अब वह इस मैच के बाद संन्यास लेने वाले है. 2023 के पहले उन्होंने 2007, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी खेला है. लेकिन हाल हि में उनहोंने सन्यास लेने की बात कही है. इस बार यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे.
ये भी पढ़े- कांग्रेस पार्टी को मिला दूसरा बड़ा झटका,इस नेता ने किया पार्टि को अलविदा