आज (26 दिसंबर), सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच है, जिसमें रोहित शर्मा पहली बार ‘बॉक्सिंग डे’ पर टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं. प्लेइंग 11 का चयन चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि रोहित शर्मा 19 नवंबर 2023 को हुए वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आज खेलने उतर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने बतौर कप्तान सबसे बड़ी चुनौती फाइनल 11 खिलाड़ियों को लेकर रहेगी. शमी के अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलनता तो तय ही माना जा रहा है. इनका तीसरा पार्टनर कौन होगा, ये तय करना थोड़ा मुसकिल है. केएल राहुल को विकेटकीपर बनाया जा सकता है और बल्लेबाजी में भी उन्हें देखा जा सकता है.
रोहित की कप्तानी में होगी ये प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज – यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11.
मैच में बारिश की आशंका लगाई जा रही है. हरभजन सिंह के अनुसार, अश्विन को 8वें नंबर पर खेलना चाहिए, भज्जी का कहना ये है कि, ‘मेरे अनुसार रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. इसके बावजूद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच रोमांचक होने का इंतजार कर रहा है, ये मैच रोहित के कप्तानी में भारत की पहली बार टेस्ट सीरीज है.
मैच से पहले भज्जी ने दी रोहित शर्मा को सलाह
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां परिस्थितियां गर्म होंगी, पिच सख्त होगी, उछाल होगा और भारतीय टीम के पास तीन तेज गेंदबाज हैं इसलिए मेरा मानना है कि भारत को दो स्पिनरों के साथ जाना चाहिए. मुझे एैसा लगता है कि रोहित शर्मा की टीम को ताकत के आधार पर खेलना चाहिए. अश्विन को खेलना चाहिए लेकिन मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा है.’
ये भी पढ़े- नए साल (NEW YEAR) पर अब लोग नहीं कर सकेंगे आवारा गर्दी