साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में अभी तक कुल 4 मैच खेले जा चुके है। वहीं, 8 अक्टूबर को होने वाले पांचवें मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जीत के साथ विश्व कप में आगाज करना चाहेगी।
हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय टीम और प्रशंसक के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहीं है। दरअसल ,टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीमार होने के कारण इस मैच में खेलना संदेहजनक है। अगर गिल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है। बता दें कि, भारत के दोनों वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। वहीँ ,ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है।
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.
1980 में हुआ था दोनो के बीच पहला मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1980 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 56 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच चेन्नई में तीन वनडे खेले गए हैं, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और एक मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है।
ये भी पढ़े- 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली शानदार जीत