Aayudh

PFI से जुड़े लोगों ने 8 साल के बच्चे का किया खतना…आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा

PFI

इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर PFI के लोगों के कारण एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से धर्मांतरण और जिहाद से जुड़ी खबरें आती हैं, कुछ दिनों पहले ही इंदौर से भी एक ऐसी ही खबर आई। जहाँ बच्चों को ईसाई धर्म के लोगों द्वारा राम और कृष्ण की पूजा करने से मना किया जा रहा था।

एक बार फिर से देश के सबसे स्वच्छ शहरों में अव्वल रहने वाले इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक बार फिर से दूसरे धर्म के लोगों द्वारा एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि ये मामला 2023 का है, जब एक मासूम बच्चे को धर्मांतरण का शिकार बनाया गया था। ये जानकार आपको आश्चर्य और दुःख दोनों होगा कि इस अपराध में बच्चे की माँ भी शामिल थी। एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर इस अपराध को अंजाम देने की कोशिश की थी। महिला ने उस व्यक्ति के बहकाबे में आकर अपने ही बेटे का खतना कर दिया।

बड़ा आश्चर्य हो रहा होगा आपको कि एक माँ अपने बच्चे का खतना कैसे कर सकती है, मगर ये सच है। ये सच है कि एक बच्चे की माँ ने एक मुस्लिम युवक के साथ मिलकर अपने ही बेटे का खतना किया। बच्चे के पिता का कहना है कि महिला ने अपने बॉयफ्रेंड इलियास अहमद के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।

ये घटना समाज को शर्मशार करने वाली है। इस महिला को माँ की उपाधि नहीं दी जा सकती।

बच्चे के पिता से 5 लाख की डिमांड

आपको बता दें कि जब इस बात की खबर बच्चे के पिता तक पहुंची और पिता अपने बेटे को वापस लाने पहुंचे तो आरोपी ने उनसे 5 लाख रूपए की मांग की। बच्चे के पिता 1.5 लाख रूपए देने के लिए राजी थे, मगर फिर आरोपी इलियास ने कोई संपर्क नहीं किया। इसके बाद पिता ने शाजपुर कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और बेटे की कस्टडी और पत्नी से डिवोर्स की अर्ज़ी लगाई।

कोर्ट ने भी मामले में गंभीरता दिखाई और बच्चे को सुनवाई के दौरान ही पिता के हवाले कर दिया।

PFI से जुड़े थे आरोपी

आपको बता दें जब पुलिस इस मामले के तह तक गई तो पता चला कि आरोपी का कनेक्शन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से है। परिवार के बाकी लोग भी इसी PFI से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने जब सबूत इकट्ठा करना शुरू किया तो पता चला कि इलियास के रिश्तेदार पहले से ही इन मामलों को लेकर जेल जा चुके हैं।

पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की और सबूत इकठ्ठा किए। कोर्ट ने भी सबूतों के आधार पर तुरंत फैसला लिया और आरोपियों को सख्त सजा सुनाई।

सतर्क रहने की आवश्यकता

इंदौर से आया ये कोई पहला मामला नहीं है। Aayudh ने देश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आई ऐसी हज़ारों कहानियां आप तक पहुंचाई है। हर बार हम ‘लव जिहाद’ और ‘धर्मांतरण’ से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और आपको आगाह करते हैं इन लोगों से जो मासूम हिन्दू बेटियों को अपनी जाल में फंसाकर अपने मकसद को अंजाम देते हैं। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

Read More : Mamata Banerjee के बयान पर CM Mohan Yadav का पलटवार

Watch : https://youtu.be/lazyxKa79LE?si=8uuTAWEx1TPSE2Vu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *