भारत का एक क्रिकेट जिसे कभी नेस्ट विराट कोहली माना जा रहा था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका न मिलने पर अब वह भारत के ही खिलाफ खेलेगा। उस खिलाड़ी का नाम है उन्मुक्त चन्द जिसने साल 2012 के अंडर 19 के फाइनल में 111 रनों की पारी खेल कर भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस वक्त उन्मुक्त को अगला विराट कोहली कहा जा रहा था लेकिन जब आईपीएल 2013 के ओपनिंग मैच में ब्रेट ली की पहली बॉल पर उन्मुक्त चन्द क्लीन बोल्ड हो गए थे।
तब से उनका खुद का कॉन्फिडेंस नीचे गिर गया। यह देखने के बाद आईपीएल टीम ने भी उनको रिलीज कर दिया। जिसके बाद 28 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अमेरिकन क्रिकेट में आपना लक आजमाने चले गए और वहां उनका साथ दे गया। जिसके बाद वो अमेरिकन क्रिकेट के लिए खेलने लगे। अब टी 20 वर्ल्ड कप में वो 12 जून 2024 को भारत के ही खिलाफ न्यूयॉर्क टीम की तरफ से खेलने वाले है। देखना ये है कि भारत के खिलाफ भारत का ही खिलाड़ी कैसा खेलता है।