Aayudh

कनाडा में भारतीय मूल के उद्योगपति की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में भारतीय मूल के बड़े उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना एबट्सफोर्ड इलाके में हुई, जब वे अपनी कार में सवार होकर कही जा रहे थे। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक हमलावर उनके पास आता है और उन पर गोलियां चला देता है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि सिंह ड्रग तस्करी में शामिल थे और उन्होंने गैंग को रंगदारी नहीं दी थी, इसलिए उनकी हत्या की गई।

गैंग ने एक और वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर भी फायरिंग करवाई गई।

पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि अभी शुरुआती सबूत जुटाए जा रहे हैं। बता दें कि कनाडा सरकार पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है।

READ MORE: भारत-अमेरिका रिश्ते पर ट्रंप का बयान; मोदी को बताया मजबूत नेता, ट्रेड डील के दिए संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *