Aayudh

Categories

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने चौथी बार गोल्ड मेडल जीता है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से मात दी है. जापान को हराने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में आज यानि 6 अक्टूबर को पिछली चैम्पियन हॉकी टीम जापान को 5-1 से हराया है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल किए. मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागे. जापान की टीम के सेरेन तनाका ने एक ही गोल किया. अब इसी जीत के साथ भारत ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है.

2023 के एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले के 48वें मिनट में ही एक शानदार गोल किया. इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में एक गोल दागा. तीसरा गोल सेरेन तनाका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 4-1 किया और 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल करके भारत को 5-1 की शानदार जीत दिला दी.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने चौथी बार जीता एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड

इसके पहले भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 3 बार स्वर्ण पदक जीता है. 2023 एशियन गेम्स के पहले भारत ने 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीता था. आज तक भारत ने इस एशियन गेम्स में एक भी मुकाबला नही हारा है.

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ीयों के नाम

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्ण पाठक(गोलकीपर), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह,, संजय, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड आमने-सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *