भारत और बांग्लादेश के बीच भारत का चौथा मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया अब भारत मैच जीत के दिखाएगा. टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने पिछले खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतर रही है.
बांग्लादेश से बल्लेबाजी के लिए लिटन दास और तंजीद हसन आ रहे है. भारतीय टीम से गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह आ रहे है. बांग्लादेश ने 3 ओवर में 5 रन बना लिए हैं. बांग्लादेशी टीम ने 6 ओवर में 19 रन बनाए है जिममें तंजीद 9 और लिटन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते हुए इंजर्ड हो गए.
हार्दिक पंड्या का ओवर पुरा करने के लिए 7 साल बाद गेंदबाजी करने आए विराट कोहली. हार्दिक पंड्या ने मैदान में ही फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. इसी लिए कप्तान रोहित ने उनको इलाज के लिए मैदान से बाहर भेज दिया है. भारत को पहले विकेट की जरूरत है.
बांग्लादेश ने 13 ओवर्स में 82 रन बना लिए है. इसी के साथ कुलदीप ने भारतीय टीम को पहला विकेट दिया है. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन को 51 रन पर आउट कर दिया. भारत को एक और सफलता मिली गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हसन को आउट किया. बांग्लादेश ने 110 रन बना लिए है.
मेहदी हसन मिराज ने 3 रन पर मोहम्मद सिराज की गेंद सिधे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में और मेहदी हसन मिराज आउट हो गए. केएल राहुल ने एक शानदार कैच लिया है. संभलकर खेल रहे थे लिटन दास लेकिन 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए. शुभमन गिल ने लिटन दास का कैच पकड़ा है. भारतीय टीम ने 5 विकेट ले लिया है. बांग्लादेश ने 42 ओवर पे 200 रन बना लिए है. एक बार फिर भारत ने मुशफिकुर को कैच आउट किया. बुमराह ने शानदार कैच लिया.
बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का टारगेट
बांग्लादेश 46 ओवर में 6 विकेट और 225 रन बना चुकी है. 47 ओवर पे के एल राहुल ने सिराज की बॉल पर नसुम को कैच आउट किया. 47 ओवर पे बांग्लादेश के 7 विकेट और 233 रन 16 बॉल बाकी है.
बांग्लादेश के 248 रन आखरी के 6 बॉल बचे है. बुमराह ने कमाल कर दिया सिधे स्टम्प ही उड़ा दिया. बांग्लादेश ने छक्के के साथ समाप्ती किया. 257 रन 8 विकेट पे मैच समाप्त. बमराह ने 2, जडेजा ने 2 और सिराज ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़े- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मे भारत का चौथा मैच, बांग्लादेश और भारत