Aayudh

Categories

भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया, रोहित ने मारे 6 छक्के और 5 चौके

भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी शुरूकर दिया है. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले वल्लेबाजी का मौका पाकिस्तान को दिया था. पाकिस्तान ने 42.5 ओवरों में 191 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान में उतरे हैं. पाकिस्तान टीम की ओर से पहला ओवर शाहीन आफरीदी ने किया है.

पाकिस्तान ने शुभमन गिल को 16 रन पर आउट किया. भारत का स्कोर 2.5 ओवरों में एक विकेट पर 23 रन जिसमें 4 चौका शामिल रहे. गिल के जाने के बाद विराट आ चुके है. 9.1 ओवरों में 77 रन भारत के जिसमें से रोहित ने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. कोहली 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित ने 36 गेंदो पे अपना अर्धशतक पुराकर लिया है.

अब भारत का रन 13.2 ओवर्स में दो विकेट पर 98 रन है. भारतीय टीम के कप्टान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शानदार खेल रहे है. भारत का 20 ओवरों में दो विकेट और 142 रन हो गए है. रोहित ने 57 गेंदों की पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों 86 रनों पर रोहित को आउट करा दिया.

अभी भारत के जीत के लिए 36 रनों की रूरत है. रोहित के बाद के एल राहुल मैदान में आ चुके है. भारत जीत के करिब है. 28 ओवर में 178 रन जीत के लिए केवल 16 रन चाहिए. भारत ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में हराया. भारत कि शानदार जीत. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 19 अक्टूबर को है.

ये भी पढ़े- पाकिस्तान ने भारत को दिया 192 रन का टारगेट, 42.5 ओवरों में 191 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *