Aayudh

Categories

बांग्लादेश में भारत-विरोधी बयानबाजी पर MEA का सख्त रुख, उच्चायुक्त को तलब किया

India And Bangladesh

भारत ने बांग्लादेश में हो रही भारत-विरोधी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया है। यह कदम ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा और हालिया घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया।

बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने सार्वजनिक बयान में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (सेवन सिस्टर्स) को अलग-थलग करने और अलगाववादी तत्वों को समर्थन देने की बात कही थी। विदेश मंत्रालय ने इसे खारिज करते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश में फैलाए जा रहे झूठे प्रचार को नहीं मानता।

READ MORE: मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विधानसभा में हंगामा; कांग्रेस को राम के नाम से एलर्जी

भारत ने ढाका में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने और विरोध प्रदर्शनों के बारे में चिंता जताई। साथ ही बांग्लादेश में वीजा से जुड़े कामकाज पर भी अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया। मंत्रालय ने कहा कि हाल की घटनाओं के बारे में भारत को कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया।

यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने और भारतीय मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

READ MORE: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान; बोले – इथियोपिया और भारत के 2000 साल पुराने संबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *