Aayudh

IND VS PAK Asia Cup: इंडिया पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज; 14 सितंबर को होगा मुकाबला 

IND VS PAK Asia Cup

IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है। यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। याचिकार्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की थी। 

याचिकाकर्ताओं की मांग

याचिका में मांग की गई थी कि भारत पाकिस्तान के बीच होने जा रहे इस मैच को रद्द किया जाए। जिसकी वजह पहलगाम में आतंकी हमला है। याचिकार्ताओं का तर्क है कि आंतकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक मैच राष्ट्र की गरिमा और देशवासियों की भावानाओं खिलाफ है। 

साथ ही याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि पाकिस्तान के साथ तब तक मैच ना खेले जाए जब तक वो आंतकवादियों को पनाह देना बंद ना कर दें। 

कोर्ट ने क्या कहा

याचिका को सुचीबद्ध करने से पहले न्यायमूर्ती जेके माहेश्वरी और न्यायमुर्ती विजय बिश्नोई ने कहा कि ये सिर्फ एक मैच है, इसे होने दीजिए। वकील ने निवेदन किया कि अगर इस याचिका को शुक्रावार तक नहीं सुना गया तो फिर कुछ नहीं किया जा सकेगा। हालांकि न्यायमूर्ती जेके माहेश्वरी और न्यायमुर्ती विजय बिश्नोई ने इस पर सुनवाई से इंकार करते हुए कहा हम क्या कर सकता है? 

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि भारत – पाकिस्तान का मैच दोस्ती का प्रतीक है। लेकिन दब देश के आम नागरिको पर हमला किया जाता है और सेना के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकवादियों से लड़ते समय प्राण त्याग देते है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही नहीं है। 

14 सितंबर को होगा मैच

याचिका में उठाए गए सवाल देशभक्ति और राष्ट्रवाद से जुड़े है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इन विषयो पर हस्तक्षेप मुमकिन नहीं। मैच रोकना कोर्ट के अधिकाक्षेत्र से बहार है। साथ ही केंन्द्र सरकार ने इस मैच को लेकर पहले ही मंजूरी दे दी थी। सरकार का कहना था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेल पर रोक नहीं लगा सकते।

 एशिया कप के दौरान 14 सिंतबर को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

READ MORE: करिशमा कपूर के बच्चों के सपोर्ट में उतरी संजय कपूर की बहन; बोली – भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *