Aayudh

IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप में एक बार फिर भारत-पाक का होगा आमना-सामना; 21 सितंबर होगा मुकाबला

IND VS PAK Asia Cup

IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने UAE को 41 रन से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ अब ये भी तय हो गया है कि एशिया कप की इस रेस में एक बार फिर भारत-पाक का आमना-सामना होगा। 

बीते बुधवार को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के लिए जीतना हर हाल में जरूरी था। इस मैच को जीतकर ही पाक टूर्नामेंट में आगे बढ़ सकता था। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के अलावा बाकी 2 टीमें ग्रुप-बी से आएंगी। साथ ही इस राउंड में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा। इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच फिर एक और मुकाबला तय हो गया है। जो 21 सितंबर रविवार को होगा। 

पाक की शिकायत पर ICC ने नहीं लिया एक्शन

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर शानदार जीत दर्ज की थी। टॉस के वक्त और मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया।

इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाथ नहीं मिलाने के मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया। PCB ने ICC से मैच रेफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की, लेकिन ICC ने इसे सिरे से नकार दिया।

ओमान और UAE टूर्नामेंट से बाहर

भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 में जगह बनाने के साथ ग्रुप-ए की बाकी टीम ओमान और UAE एशिया कप की रेस से बाहर हो गई है। UAE 3 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई। तो वहीं दूसरी तरफ, ओमान को 2 मुकाबलों में हार मिली, अब टीम ओमान अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ 19 सितंबर को खेलेगी।

आज ग्रुप-बी का आखिरी मैच 

आज ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला है, जिसमें श्रीलंका और अफगानिस्तान के सुपर 4 में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। इस ग्रुप से बांग्लादेश अभी कप की रेस में शामिल है।

READ MORE: चहल संग तलाक पर धना‍श्री ने किया खुलासा; बोली मेरे खिलाफ चलया जा रहा नेगेटिव पीआर, उनको डर है कि में मुंह ना खोल दूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *