IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर को होगा। इस बार भी मैच रेफरी की जिम्मेदारी एंडी पायक्रॉफ्ट के हाथों में होगी।
पिछली बार भी ये दोनों टीमें जब भिड़ीं थी, तब भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे। उस मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में आईसीसी ने उनकी सफाई दी थी।
‘हैंडशेक विवाद’ पर PCB ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की। PCB ने यह दावा किया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने को कहा था।
ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया था। हालाकि पाइक्रॉफ्ट का ‘हैंडशेक विवाद’ में बहुत कम भूमिका थी। उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को संदेश देने का काम किया था, ताकि टॉस के वक्त एक कप्तान की ओर से दूसरे कप्तान से हाथ ना मिलाने से शर्मिंदगी से बचा जा सके।
पिछले ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 127 रन पर रोक दिया था और फिर टारगेट 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा किया था।
इस बार भी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। एंडी पायक्रॉफ्ट की भूमिका और पिछली घटनाओं की वजह से इस मुकाबले पर खास नजरें रहेंगी।
READ MORE: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की लगाई क्लास, घरवालों ने भी एक्टर के चहरे पर लगाई कालिख