Aayudh

IND vs PAK Asia Cup: अभिषेक शर्मा बोले – ‘बिना वजह की आक्रामकता पसंद नहीं, बैट से दिया जवाब’, हारिस रऊफ की हरकत वायरल

IND vs PAK Asia Cup

IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 74 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत के हीरो बने। मैच के बाद अभिषेक ने पाकिस्तान खिलाड़ियों के बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें “बिना वजह की आक्रामकता” बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसका जवाब बल्ले से देना बेहतर समझा।

मैच की शुरुआत होते ही पाकिस्तान के फील्डर्स ने स्लेजिंग शुरू कर दी। वे बार-बार भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को तंग कर रहे थे और उन पर बातें कस रहे थे। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उन्हें पंजाबी भाषा में गालियां भी दे रहे थे। लेकिन अभिषेक और गिल ने कुछ नहीं कहा और शांत रहकर अपने बल्ले से जवाब दिया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी।

अभिषेक शर्मा ने दी मैदान पर करारा जवाब

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिसने पाकिस्तान की गेंदबाजी को बिखेरकर रख दिया। मैच के बाद अभिषेक ने कहा, “जिस तरह वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना वजह हमारे ऊपर चढ़ रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया। मेरे पास जवाब देने का यही तरीका था कि बल्ले से उनको सबक सिखाऊं।”

अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी तीखा संदेश दिया और लिखा, “आप बात करते रहें, हम जीतते रहेंगे।”

गिल-अभिषेक की जोड़ी ने पाकिस्तान को किया पस्त

भारत की जीत में गिल और अभिषेक की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने शांत लेकिन दमदार बल्लेबाजी की, तो वहीं अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा,”ये जोड़ी आग और बर्फ जैसी है, जो एक-दूसरे को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लीमेंट करती है।”

हारिस रऊफ की ‘प्लेन क्रैश’ हरकत हुई वायरल

मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक अजीब हरकत के कारण चर्चा में आ गए। बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने प्लेन गिराने जैसा इशारा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। माना जा रहा है कि यह हरकत अभिषेक शर्मा और गिल से हुई बहस के बाद की गई थी।

मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस ने जब रऊफ को “कोहली-कोहली” के नारे लगाए, तो वो चुपचाप रह गए और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पाकिस्तान के कप्तान ने मानी हार

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी माना कि भारत ने पावरप्ले में ही मैच उनसे छीन लिया। उन्होंने कहा,”हम अभी परफेक्ट मैच खेलने से थोड़े दूर हैं। अगर हम 10-15 रन और बना लेते तो नतीजा अलग हो सकता था।”

READ MORE: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की लगाई क्लास, घरवालों ने भी एक्टर के चहरे पर लगाई कालिख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *