Aayudh

मैहर में प्रेमिका के सीने पर गोली मार युवक ने किया खुद पर फायर

मैहर

मैहर में एक युवक ने लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी है,और फिर खुद के ऊपर भी फाय़र कर लिया , दोंनो की हालत गंभीर है लड़की को रीवा और युवक को सतना के लिए रेफर किया गया है ।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है, जिले के अमरपाटन की कृष्ण नगर कॉलोनी मे रहने वाली नाबालिग को ग्राम जरियारी निवासी रिश्तेदार सुमित पटेल उम्र 20 वर्षीय ने गोली मार दी है। सुमित ने लड़की के सीने पर गोली मारी है तो वही खुद की कनपटी पर भी कट्टा अड़ाकर फायर की है।

मैहर मामले में सामने आई बड़ी बात

मौका ए वारदात पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला प्रेम प्रसंग के होंने की अशंका जताई है, मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की हालत गंभीर है, सुधार आने के बाद उससे औऱ नाबालिग से पूछताछ की जाएंगी। वही परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोली चलाने वाला सुमित पटेल रिश्तेदार है, उसका अक्सर घर पर आना-जाना बना रहता था, शुक्रवार शाम को सुमित ने नाबालिग लड़की को फोन कर उसके भाई से मिलने की बात कहीं थी । इसके बाद वह घर पहुचा तो लड़की कि मां मौसी और एक सहेली घर पर थे । घर पर बातचीत के दौरान अचानक सुमित ने कट्टा निकालकर लड़की के सीने मे गोली मार दी । लड़की के परिजन का कहना है कि सब इतना अचानक हुआ कि कुछ कहने.सुनने या समझने का मौका ही नही रहा, गोली चलाने से रोक तक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें- Indore: रिटायर्ड फौजी ने गार्ड पर तानी रिवाल्वर, इस बात पर हुआ बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *