Aayudh

Categories

इंदौर में इलियास मासूम का धर्म परिवर्तन कर बनाना चाहता था आतंकवादी

धर्म परिवर्तन

मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई कही जाने वाले इंदौर से लगातार धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं.अब धर्म परिवर्तन केवल महिलाओं के साथ नहीं बल्कि उनके बच्चों के साथ भी किया जा रहा है. खजराना क्षेत्र के रहने वाले युवक की बीवी और बेटा कई समय से लापता थे .

जब तक उनकी खबर मिली तब तक आरोपी बीवी सहित बच्चे का भी धर्म परिवर्तन करा चुका था.जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में आरोपी  इलियास कुरैशी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराएं लगाते हुए मामला की जांच शुरू की है.

माँ सहित बेटे का धर्म परिवर्तन

साल 2014 में मनीष की शादी शाजापुर की रहने वाली एक महिला से हुई थी.शादी के एक साल बाद उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ.एक बार परिवार शाजापुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया तभी मनीष की पत्नी बेटे सहित लापता हो गयी.मनीष ने रतलाम पुलिस को जानकारी दी पर पत्नी और बच्चे का कुछ पता नहीं चला.

 अब काफी समय बाद पता चला है कि पत्नी बेटा सहित अपने पहले प्रेमी इलियास कुरैशी के साथ है.पत्नी इस्लाम क़ुबूल कर चुकी है और बेटे का भी धर्म परिवर्तन कर उसके फर्जी दस्तावीज़ बनाये जा रहे हैं.

बच्चे का धर्म परिवर्तन

“बेटे को बनाऊंगा आतंकवादी”-इलियास

मनीष का कहना है कि इलियास ने बेटे के 8 साल के होने बाद अब स्कूल में दाखिला दिल वाया है. उसने पहले भी धमकी देते हुए कहा कि तेरे बेटे को नहीं पढ़ाऊंगा और उसे आतंकवादी बनाऊंगा. इलियास और उसका पूरा परिवार गैंग चलते हैं. ये हिन्दुओं का ब्रेनवाश कर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं और आतंकवादी बनाते है.

PFI से है संबंध

बताया जा रहा है कि इलियास के परिवार का आतंकवादी संगठन PFI से ताल्लुक है.आरोपी ने बेटे और पत्नी के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाये .बेटे का एडमिशन भी फर्जी दस्तावेजों से कराया.उसने माँ और बेटे दोनों का धर्म परिवर्तन करा दिया है.पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने धारा 420,467,468,471, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 4, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3 के तहत किया केस दर्ज कर लिया है

ये भी पढ़ें- अब निशाने पर विवाहित हिन्दू महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *