IPL सीजन का 35वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो जीत के बाद दिल्ली आज अपने होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक की खोज में उतरेंगी। वहीं दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम दूसरे पायदान पर जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगी।
IPL-वॉर्नर की चोट चिंता का विषय
रिषभ पंत ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके सही समय पर वापिसी तो कर ली है लेकिन डेविड वार्नर का चोटिल होना दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। चोटिल वार्नर की जगह बैटिंग करने आए फ्रैसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है। गेंदबाजी में उनका साथ देने कुलदीप और अक्षर पटेल के साथ तीसरा विकल्प ट्रस्टिन स्टब्स है। पंत टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन सकते है।
सन-राइजर्स को रोक पाएंगे दिल्ली के दिलेरे
जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम को रोकना दिल्ली के कप्तान के लिए कठिन चुनौती रहेंगी। जिस आक्रामक अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे है। वह दिल्ली की टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। यदि वह आज का मैच जीतते है तो दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वही दिल्ली की बात करे तो 7 मैच मे से 4 मैच में हार मिली है,लेकिन दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल करके अच्छी वापिसी करती नजर आ रही हैं।
दिल्ली की हैट्रिक पर अंकुश लगाएगी हैदराबाद
हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में लोगो को अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। ट्रविश हैड,अभिषेक शर्मा और हेनरिच क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद की टीम इस सीजन में दो बार IPL का सर्वोच्च स्कोर बना चुकी है। आज दिल्ली के होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक को रोक पाना हैदराबाद के लिए बड़ी चिनौती रहेगी।