Imran Khan Death Controversy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदियाला जेल में 845 दिनों से बंद रखा गया है। लेकिन पिछले छह हफ्तों से हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। इमरान खान के बेटे कासिम खान ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर आरोप लगाया कि परिवार को उनके पिता के जिंदा होने का भी कोई सबूत नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि न फोन, न मुलाकात और न ही किसी जानकारी की अनुमति दी गई है।
कासिम ने शहबाज शरीफ सरकार पर इमरान खान को जानबूझकर परिवार और दुनिया से अलग-थलग रखने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अदालत के आदेशों के बावजूद इमरान खान की बहनों और वकीलों को भी मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील की है कि मामले में दखल दें और पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाएं, क्योंकि इमरान की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।
READ MORE: भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का CEO ऑफिस घेराव, पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन
इसी बीच अदियाला जेल के बाहर देर रात ड्रामा हुआ। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी जेल के बाहर धरने पर बैठ गए और कहा कि अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हालात छिपाने की कोशिश कर रही है।
उधर जेल प्रशासन और पाकिस्तान सरकार ने सभी आरोपों को खारिज किया है। अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान सुरक्षित हैं और उन्हें आम कैदियों से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उन्हें बेहतरीन भोजन और अन्य विशेष सुविधाएं मिल रही हैं।
पीटीआई ने इमरान खान की स्थिति पर तत्काल आधिकारिक अपडेट और परिवार से मुलाकात की मांग की। दबाव बढ़ने के बाद जेल प्रशासन ने इमरान की बहन अलीमा खान और अन्य परिवारवालों को मुलाकात की अनुमति देने का आश्वासन दिया है।
READ MORE: 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला सलमान शॉर्ट एनकाउंटर में घायल, पुलिस से भागने की कर रहा था कोशिश