Aayudh

IFS Officer Sucide : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

IFS

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से आत्महत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है। IFS अधिकारी जितेन्द्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। बता दें कि अधिकारी विदेश मंत्रालय के आवासीय परिसर में अपनी माँ के साथ रहते थे। उनकी पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है।

IFS Officer Sucide : पुलिस ने जांच में किए खुलासे

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल अभी IFS ऑफिसर की आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं पता चला है। पुलिस ने जांच में बताया कि अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी की उम्र 35 – 40 वर्ष बताई जा रही है, अधिकारी उत्तराखंड के रहने वाले थे।

इस घटना को लेकर आवासीय परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि IFS अधिकारी जितेंद्र रावत डिप्रेशन में रहते थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वह आवासीय परिसर की पहली फ्लोर पर अपनी माँ के साथ रहते थे, मगर शुक्रवार (7 मार्च 2025) की सुबह उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

ALSO READ : MP के Damoh में गौ रक्षकों पर हुई फायरिंग…गौ हत्या का कर रहे थे विरोध

WATCH : https://youtu.be/TSu0yoeoYSw?si=zuN1VkjW-husAn15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *