2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का आज चौथा मैच है. अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैच खेले और तिनों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया और तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से बराया.
आज यानि 19 अक्टूबर को भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. बांग्लादेशी टीम को भारतीय टीम को बिल्कुल हल्के में नही लेना चाहिए. हाल हि में बांग्लादेश ने एशिया कप में भारत को हराया है. आपको बता दें कि दोनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में अपना मैच खेलेंगी. 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए दूसरे नंबर पर है. आज के मैच में भारतीय टीम पुरी कोशिश करेगी कि बांग्लादेशी टीम को हराकर एशिया कप में मिली हार का बदला चुकता कर सके.
वर्ल्ड कप के चौथे मैच में भारतीय टिम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी जो भारत से मुकाबला करेंगे
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब
ये भी पढ़े- कांग्रेस ने जारी किया अपना वचन पत्र ,किया जनता से ये वादा