Aayudh

Categories

IAS मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, कहा – जातिगत पहचान और जातिवादी होना आज की सबसे बड़ी मांग

IAS Meenakshi Singh Viral Video

IAS Meenakshi Singh Viral Video: अजाक्स की सभा में IAS मीनाक्षी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि जातिगत पहचान और जातिवादी होना आज की सबसे बड़ी मांग है।

जातिवाद पर जोर

वीडियो में मीनाक्षी सिंह ने कहा कि सवर्ण समाज के लोग सरनेम देखकर पक्षपात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को जोड़ने के लिए सबसे पहले परिवार और जातिगत पहचान को समझाना जरूरी है। उन्होंने आदिवासी बच्चों को यह बताने पर जोर दिया कि वे किस जाति से आते हैं।

READ MORE: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरियों का सुनहरा अवसर, 474 पदों पर सीधी भर्ती शुरू

अपने लोगों की मदद जरूरी

मीनाक्षी ने कहा कि हमें अपने समुदाय के लोगों को ढूंढकर उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े पदों पर होने के बावजूद आदिवासी भाई-बहन संकोच करते हैं, इसलिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ जुड़ना जरूरी है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

IAS मीनाक्षी सिंह के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी या नेता जातिगत बातें नहीं करें, सभी समाज के लोगों को साथ लेकर काम करना चाहिए।

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि ऐसे बयान समाज में जात-पात बढ़ाते हैं और IAS अधिकारी को संविधान और महात्मा गांधी की विचारधारा का पालन करना चाहिए।

IAS मीनाक्षी सिंह का यह वीडियो संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद आया है और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

READ MORE: संतोष वर्मा का नया विवादित वीडियो वायरल; खुद को बताया ‘माई का लाल’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *