इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक घर से पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सैटेलाइट जंक्शन के पास बने मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला, तो पति का शव बेड पर पड़ा था, जबकि पत्नी का शव बाथरूम में मिला। पुलिस के अनुसार, दोनों शव करीब 7 से 15 दिन पुराने हो सकते हैं।
मृतकों की पहचान
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मृतक का नाम कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी का नाम स्मृति परनवाल है। दोनों मूल रूप से आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कई सालों से इंदौर में रह रहे थे।
READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार
पड़ोसियों ने दी जानकारी
पड़ोसियों ने बताया कि महिला को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले घर के बाहर देखा गया था। पिछले कुछ दिनों से दंपती नजर नहीं आ रहे थे, जिससे लोगों को शक हुआ। बालकनी से झांकने पर बदबू आई, तब पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल को करीब छह महीने पहले लकवा मार गया था। वहीं, उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है।
कोई रिश्तेदार नहीं आया
पड़ोसियों का कहना है कि दंपती के घर कभी कोई रिश्तेदार नहीं आता था। वे ज्यादा लोगों से मेल-जोल भी नहीं रखते थे। दूध वाला, पेपर वाला और अन्य लोग कई बार आए, लेकिन घर से कोई बाहर नहीं निकला।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
READ MORE: रतलाम में CBN का बड़ा एक्शन; 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, तस्कर गिरफ्तार