मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का ऐलान हो गया है प्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्य मंत्री चुना गया है। बतादें कि सीएम मोहन यादव तीसरी बार उज्जैन की दक्षिण सीट ने विधायक बने हैं। जहाँ इस समय हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है वहीं कांग्रेस ने एक बड़ा मुद्दा उठा दिया है। कांग्रेस मीडीया विंग ने प्रश्न किया है कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दो राजा कैसे हो सकते हैं।
कांग्रेस ने उठाया सवाल
मध्य प्रदेश की कांग्रेस मीडीया विंग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुने जाने की बधाई दी और साथ ही सोशल मीडीया पर लिखा कि कोई सनातनी मुझे बताए कि बाबा महाकाल की नगरी में दो राजा कैसे रह सकते हैं।
ये है उज्जैन की मान्यता
धार्मिक नगरी उज्जैन से जुड़ी एक मान्यता है कि यहाँ कोई भी राजा रात नहीं ठहरता। बताया जाता है कि यह मान्यता राजा विक्रमादित्य के समय से चली आ रही है। इसकी धार्मिक मान्यता के अनुसार उज्जैन के राजा बाबा महाकाल हैं जिस कारण यदि कोई भी राजा यहाँ रात भर भी अगर ठहर जाता है तो उसका राज्य उससे छिन जाता है।
बाबा महाकाल ने इन्हें दिया था दण्ड
भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एक बार उज्जैन में रात रुके थे जिसके दूसरे दिन ही उनकी सरकार गिर गई थी । इसके अलावा जब एक बार कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा भी उज्जैन में रात रुके थे जिसके ठीक 20 दिन बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बतादें कि आज तक ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या शिवराज सिंह चौहान कोई भी महाकाल की नगरी में रात नहीं रुकता।ऐसे में देखना ये होगा कि मोहन यादव का इस पर क्या रुख रहता है।
यह भी पड़ें- क्या राजस्थान में भी चलेगा बीजेपी का MP और CG वाला पैटर्न