आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे Election result सभी के सामने आ जाएंगे। देश की कुल 242 सीटों पर गिनती जारी है वहीं एक लोकसभा सीट ऐसी है जहां से पहले ही बीजेपी को एक जीत हासिल हो चुकी है ये सीट है गुजरात की सूरत लोकसभा सीट जहां से बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। बची हुई 242 सीटों पर गिनती देखने के लिए आप चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर सटीक परिणाम देख सकते हैं। इस लेख में देखिए कि कैसे देखें चुनाव आयोग की वेबसाईट पर परिणाम।
यहाँ चैक करें चुनाव का परिणाम ( Election result )
अगर आप भी लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम चैक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग या इलेक्शन कमिशन की ऑफिशियल वेबसाईट results.eci.gov.in पर जाकर आप चैक कर सकते हैं। इस वेबसाईट पर आपको अपनी parliamentary constituencies के अनुसार देख सकते हैं जिसके लिए आप अपना राज्य का चुनाव कर जिस पार्टी और उम्मीदवार की वोट चैक करना चाहते हैं कर सकते हैं।
ये है पूरी प्रक्रिया
- चुनावी परिणाम देखने के लिए सबसे पहले https://results.eci.gov.in पर जाए , जो चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाईट है।
- वेबसाईट पर जाकर parliamentary constituencies पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप आपना राज्य चुन सकते हैं जिसके अनुसार आगे का परिणाम खुलेगा।
- राज्य को चुनने के बाद अपनी constituency के अनुसार आप परिणाम देख सकते हैं।
read more- Bhopal suicide news: इंजीनियर ने नाइट्रोजन गैस से किया सुसाइड