Aayudh

Categories

प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैसे सजाया जा रहा है राम मंदिर

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियाँ उच्च गति से चल रही हैं. मंदिर के भूतल पर 14 दरवाजे लगने का कार्य तेजी से चल रहा है, जो सागौन, महाराष्ट्र से आए हुए हैं वह स्वर्ण जड़ित किए जा रहे हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न वीवीआईपी मेहमानों की उम्मीद है। मंदिर के गर्भ गृह का काम लगभग पूरा हो चुका है, और दरवाजे महाराष्ट्र के कुश्तीकरों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें सोने से जड़ित किया जाएगा।

मंदिर की नागर शैली में भी निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमें लोहा और सीमेंट का प्रयोग नहीं हो रहा है। मंदिर में प्रवेश के लिए चार अलग-अलग गेट होंगे, और सभी दरवाजों पर भारतीय संस्कृति की झांकियां होंगी। मंदिर में पांच मंडपों के गुंबद का आकार बड़ा है और पूरे मंदिर को मकराना संगमरमर से भरा गया है। राम मंदिर के लिए तैयार किए गए दरवाजे सोने से जड़ित होंगे और उन पर विशेष नक्काशीदार डिज़ाइन होगा।

ये भी पढ़े- इस बार Rohit sharma की कप्तानी में टीम को मिला इतिहास रचने का मौका

राम मंदिर में जो पांच मंडप बन रहे है उनके गुंबद का आकार 34 फीट चौड़ा और 32 फीट लंबा और प्रांगण से ऊंचाई 69 फीट से लेकर 111 फीट तक है. मंदिर की लंबाई 380 फुट, चौड़ाई 250 फुट और चौड़ाई 250 फुट और प्रांगण से 161 फुट ऊंचा है. पूरे गर्भगृह को मकराना के संगमरमर से उकेरा गया है. मंदिर में 392 पिलर है. राम मंदिर के लिए 2100 किलो का घंटा 6 फुट ऊंचा और 5 फुट चौड़ा है. इसे  घंटा घूंघरू-घंटी नगरी के नाम से मशहूर जलेसर में तैयार किया गया है. माह दिन-रात काम कर इस घंटे को तैयार करवाया गया है. इसकी लागत 25 लाख रुपये के करीब आई है.  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द कराई राम मंदिर के पास कि बुकिंग

एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को होगा और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एक हफ्ते पहले होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होटलों की पूर्व-बुकिंग को रद्द करने का निर्देश दिया है ताकि समारोह के समय आए हुए मेहमानों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। 31 दिसंबर के श्री राम एयरपोर्ट का आखरी दिन तय किया गया इसी के चलते इसे तेजी से तैयार किया जा रहा था।

ये भी पढ़े-राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान विशाल और बहुआयामी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *