आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों चर्चा में है। इस सीरीज में अरशद वारसी भी नज़र आए हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में अरशद ने बताया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही इस शो का हिस्सा बनने का फैसला किया था।
अरशद ने बताया, “आर्यन खान ने मुझे कॉल किया और कहा कि एक छोटा रोल है बस एक-दो दिन का काम। मैंने तुरंत हां कह दिया। मुझे स्क्रिप्ट सुनने की भी जरूरत नहीं लगी। आर्यन ने बताया कि एक गैंगस्टर का रोल है जो हीरो को बेल दिलवाता है। मैंने कहा हो गया, मैं कर रहा हूं।”
उन्होंने सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। अरशद ने बताया, “मैंने आर्यन से पूछा कि जो नाव आ रही है, जिसमें चार हट्टे-कट्टे लोग हैं, वह कहां से आ रही है? उसने कहा, ‘सर, सोमालिया से।’ तब मुझे समझ आया कि यह डायरेक्टर कितना क्रिएटिव है।”
अरशद ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे निर्देशक हैं जो कहानी को गहराई से समझते हैं।
READ MORE: पीएम मोदी बोले – छठी मैया का अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					