Aayudh

Categories

Hong Kong: हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग, 44 की मौत, 300 लोग लापता; बांस की मचान से फैली आग

Hong Kong

Hong Kong: हांगकांग के ताईपो इलाके में 26 नवंबर 2025 को सात बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग लग गई। अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग लापता हैं। यह आग एक इमारत में लगी थी, लेकिन तेज़ी से 7 इमारतों में फैल गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी गई।

READ MORE: 252 करोड़ ड्रग्स केस के सिलसिले में ANC दफ्तर पहुंचे ओरी; घंटों चलेगी पूछताछ

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की शुरुआत बांस की मचान से हुई, जो इमारतों के बाहरी हिस्से पर मरम्मत के काम के लिए लगी थी। बांस के जलने से आग तेजी से फैल गई। 140 से अधिक फायर ट्रक और 60 एंबुलेंस राहत कार्यों में लगे हैं, और अब तक 90% लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हांगकांग में बांस की मचान का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, लेकिन यह हादसा दिखाता है कि अब यह एक बड़ा खतरा बन चुका है। सरकार अब बांस के इस्तेमाल पर रोक लगाने की योजना बना रही है।

इस हादसे को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर बनाए हैं और लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की है। यह हादसा 17 साल में हांगकांग में हुआ सबसे बड़ा आगजनी हादसा है।

READ MORE: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी,  दो नेशनल गार्ड सैनिकों की मौत; ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *