Aayudh

Hina Khan On Bigg Boss 19: हिना खान का फूटा गुस्सा! बिग बॉस 19 के मेकर्स पर लगाया फिक्सिंग का आरोप

Hina Khan On Bigg Boss

Hina Khan On Bigg Boss 19: टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद एक्ट्रेस हिना खान ने शो के मेकर्स पर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं।  

दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को लॉकर खोलने थे, जिनमें घरवालों की तस्वीरें रखी गई थी। जिसे तस्वीर मिलती, उसे नॉमिनेट करने या बचाने का अधिकार था। इस टास्क के बाद नेहल चुडासमा, प्रणीत मोरे, बसीर अली और गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए।  

हिना खान ने एक्स पर लिखा, “अगर ‘फिक्स्ड नॉमिनेशन’ का चेहरा होता, तो यही टास्क होता। सबसे पहले किसे बॉक्स खोलने भेजा गया, वही सब तय करता है। क्या तस्वीरें बाद में बदली जा रही थी? जनता जानना चाहती है।”  

हिना की पोस्ट के बाद फैंस ने भी यही सवाल उठाए। कई लोगों का कहना है कि मेकर्स ने अपनी मर्जी से तस्वीरें बदली ताकि प्रणीत मोरे को बाहर किया जा सके और नीलम को बचाया जा सके। अब देखना होगा कि शो के मेकर्स इस विवाद पर क्या सफाई देते हैं।  

READ MORE: दिवाली पर दीपिका-रणवीर ने दी सरप्राइज गिफ्ट! पहली बार दिखाया बेटी दुआ का चेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *